Connect with us

उत्तराखण्ड

संकुल स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण

द्वाराहाट। सामुदायिक सहभागिता के अंतर्गत संकुल स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण हेतु द्वाराहाट वह तारीखेत विकास खंडों के संदर्भ दाताओं का प्रशिक्षण राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रानीखेत में प्रधानाचार्य कुमारी विशौला देवी तथा डाइट के वरिष्ठ प्रवक्ता गोपाल सिंह गैड़ा द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। संगीत शिक्षिका मीनाक्षी उप्रेती के नेतृत्व में बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे शिक्षकों को संबोधित करते हुए डायट के श्री जी.एस.गैड़ा ने कहा कि शिक्षक व समुदाय मिलकर विद्यालय में बेहतर वातावरण का निर्माण कर सकते हैं। जी.एस. गैड़ा ने कहा कि विद्यालय प्रबंध समिति के तीन स्तंभ सहभागिता, विश्वसनीयता व पारदर्शिता हैं। इनकी सहायता से नामांकन, ठहराव व गुणवत्ता संवर्धन किया जा सकता है।

मुख्य संदर्भ दाता डॉक्टर सतीश भट्ट ने समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर जोर दिया गया है। रा.बा.इ.का.की प्रधानाचार्य कुमारी विशौला देवी ने कहा कि प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को शिक्षकों व समुदाय तक ले जाने की आवश्यकता है प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने हेतु अभिभावकों को प्रेरित किया जा सकता है।

जिला समन्वयक श्री घनश्याम भट्ट ने कहा कि प्रशिक्षण के माध्यम से समुदाय को निपुण भारत मिशन व सरकार द्वारा चलाई जा रही समाजोपयोगी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

ब्लाक समन्वयक राम सिंह जैनी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया।इस अवसर पर सुनीता बोरा,उमेश सुयाल,पूरन बिष्ट,दीपा पंत, प्रकाश जोशी,दीपक शर्मा, रवीन्द्र प्रकाश ध्यानी, विपिनचंद्र,विनय पाण्डे आदि 43 सन्दर्भ दाता उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  सेवानिवृत्त अफसर पर लगा आठ वर्षीय मासूम से दुष्कर्म करने का आरोप, पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News