कुमाऊँ
गुरुवार से तीन दिन रूट डाइवर्जन, पुलिस ने किया प्लान तैयार
हल्द्वानी। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित कलसिया पुल निर्माण के चलते पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है यह रूट डायवर्जन प्लान 14 से 17 अप्रैल तक लागू रहेगा। बता दें की लगातार तीन चार दिन अवकाश होने से यहां पर्यटकों के आने की संभावना बढ़ गई है। ऐसे में पुलिस ने रूट डाइवर्जन प्लान तैयार किया। चंपावत, लोहाघाट, पिथौरागढ़ जाने वाले भारी व हल्के वाहन वाया चोरगलिया, सितारगंज टनकपुर मार्ग का प्रयोग करेंगे। जबकि नैनीताल, अल्मोड़ा,भवाली जाने वाले छोटे वाहन वाया कालाढूंगी, मंगोली, नैनीताल मार्ग का प्रयोग करेंगे।
पुलिस ने अल्मोड़ा, भवाली, जाने वाले भारी वाहन कालाढूंगी मंगोली रूसी बायपास होते हुए ज्योलिकोट बैंड भवाली, अल्मोड़ा जाने का प्लान तैयार किया है। यह प्लान गुरुवार से लागू होगा। इधर पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले भारी वाहन नारीमन तिराहा,काठगोदाम होते हुए हल्द्वानी में प्रवेश करेंगे। जबकि पहाड़ से आने वाले हल्के वाहनों के लिए रूट खुला रहेगा।उक्त जानकारी सीओ यातायात विभा दिक्सित ने दी।