Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

तीन हाईवे पेट्रोल कारों को हरी झण्डी दिखाकर किया शुभारम्भ

चंपावत। पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड द्वारा अपराध एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपराधों के घटित होने की स्थिति में पुलिस के स्तर से त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करने, प्रोफेशनल पुलिस को सुदृढ़ करने तथा दुर्घटनाओं में घायलो को त्वरित सहायता पहुचाने के उद्देश्य से जनपद चम्पावत पुलिस को प्राप्त 03 हाईवे पेट्रोल स्कॉर्पियो वाहनो को उपलब्ध कराया गया है। जिसका आज देवेन्द्र पींचा,पुलिस अधीक्षक जनपद चम्पावत द्वारा पुलिस कार्यालय चम्पावत में हरी झंडी दिखाकर उनके निर्धारित मार्गो पर रवाना किया गया।
इस अवसर पर महेश चन्द्रा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन,गोविन्द बल्लभ जोशी प्रभारी निरीक्षक क्यूआरटी, उप.नि.भुवन चन्द्र आर्या वाचक पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

हाईवे पेट्रोल के कार्य इस प्रकार है:-

हाईवे पेट्रोल कार राष्ट्रीय/राज्य राजमार्गो में 02 शिफ्ट में पेट्रोलिंग करेंगी,डायल 112 से प्राप्त सूचना पर फस्ट रिस्पोन्डर के रूप में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी, किसी भी प्रकार की कोई वाहन दुर्घटना, आपदा, अपराध तथा अन्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित कार्यवाही करेगी, यातायात के नियमो का उल्लंघन करने वालो/ ट्रैफिक जाम लगाने की स्थित में त्वरित वैधानिक कार्यवाही करेगी।

हाईवे पेट्रोल/हाईवे ट्रैफिक पैट्रोल के मार्गो का विवरण:-

1:- हाईवे पेट्रोल प्रथम:- लोहाघाट-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग व लोहाघाट-पाटी-देवीधूरा-वालिक राज्यमार्ग पर ।
2:- हाईवे पेट्रोल द्वितीय:- सूखीढांग-टनकपुर-बनबसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर
3:- हाईवे ट्रैफिक तृतीय:- लोहाघाट-चम्पावत-स्वाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर
इसके अतिरिक्त आकस्मिक परिस्थितियों में उक्त पेट्रोल कारे जनपद के लिंक मार्ग या अन्य जगह पर भी त्वरित कार्यवाही करते हुए जनता के व्यक्तियों को सहायता करेंगे।

संवाददाता:- गौरव शर्मा टनकपुर

यह भी पढ़ें -  संसद भवन में राहुल गांधी द्वारा किए गए अमर्यादित व्यवहार का भाजपाइयों ने जताया विरोध, फूंका पुतला
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News