उत्तराखण्ड
नौकरी लगवाने के नाम पर युवक से ठगे तीन लाख की रकम, मुकदमा दर्ज
राज्य में बेरोजगारी दर दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इसको लेकर राज्य में युवा वर्ग को काफी परेशानी से जूझ रहा है और अपने भविष्य को बेहतर बनाने के चक्कर में वह झांसे में भी फंस जाता है अब आप सोचेंगे हमेशा क्यों कर रहे हैं क्योंकि नौकरी का झांसा देकर एक युवक से ₹3 लाख की रकम ऐंठ ली गई है बता दें कि मामला देहरादून के डालनवाला कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर दो भाइयों ने मिलकर एक युवक को एयरपोर्ट में नौकरी लगाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित को आश्वासन दिलाने के लिए आरोपितों ने उसे फर्जी रजिस्ट्रेशन व ज्वाइनिंग लेटर भी दिया और चंडीगढ़ में ट्रेनिंग भी करवाई।
डालनवाला कोतवाली पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।सतीचौढ़ कोटद्वार निवासी विकास नेगी ने बताया कि वह कुछ समय से बेरोजगार है, ऐसे में वह नौकरी की तलाश में था। विकास नेगी ने अपने दोस्त आदेश कुकरेती निवासी करनपुर रोड से संपर्क किया और कोई नौकरी दिलाने की बात कही। आदेश कुकरेती ने विकास नेगी की मुलाकात कुमार संभव व उसके भाई कुमार अनुभव से करवाई। दोनों भाइयों ने खुद को एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया में कार्यरत बताया और वहीं पर नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाया। 27 दिसंबर को नौकरी लगाने के एवज में दोनों भाईयों ने विकास नेगी से तीन लाख रुपये मांगे रजिस्ट्रेशन व ज्वाइनिंग लेटर थमा दिया।यही नहीं आरोपितों ने विकास नेगी को ट्रेनिंग के लिए चंडीगढ़ भी भेजा था, जहां पर उसके साथ दुर्व्यहार किया गया। विकास नेगी जब ज्वाइनिंग लेटर लेकर एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां पता लगा कि लेटर फर्जी है। विकास को जब ठगी होने का एहसास हुआ तो उसने आरोपितों से पैसे वापस मांगे तो दोनों भाई उसके साथ टाल मटोल करने लगे। रविवार को डालनवाला कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।