उत्तराखण्ड
श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन के तीन पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, संरक्षक ने मांगा स्पस्टीकरण
रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर । श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन के चार पदाधिकारियों के द्वारा बिना स्पस्टीकरण दिए कुछ नाराज़गी के चलते यूनियन संरक्षक को इस्तीफा सौपा। जिसके बाद एक पदाधिकारी द्वारा अपना इस्तीफा वापस भी लिया गया है।
बता दें श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन में उपाध्यक्ष राजू धामी, कोषाध्यक्ष विकास सिंह,महासचिव नारायण सिंह गेंडा, सचिव दीपक जोशी, के द्वारा संरक्षक के एन पाण्डेय को अपना इस्तीफा सौपा गया। जिसके बाद अपनी स्वेच्छा से कोषाध्यक्ष विकास सिंह ऊर्फ बिट्टू नें अपना इस्तीफा वापस ले लिया।
वही इस मामले पर श्री पूर्णागिरि टैक्सी एसोसिएशन संरक्षक लक्ष्मण सिंह पाटनी के द्वारा यूनियन भंग होने की बात को नाकारते हुए बताया गया की जिन पदाधिकारीयों नें इस्तीफा दिया है। उनके साथ बैठक की जाएगी। जिसमे उनका स्पस्टीकरण लिया जायेगा उनके स्पष्टीकरण से असंतुष्ट होने पर इस्तीफा देने से खाली पड़े पदों पर चुनाव प्रक्रिया की जाएगी या फिर संरक्षकों को मिले अधिकार के अनुसार उपाध्यक्ष,महासचिव, सचिव,पदों पर पदाधिकारीयों कों मनोनीत भी किया जा सकता है। वही टैक्सी चालक स्वामियों के बीच यूनियन भंग होने की चर्चा को साफ तौर पर इंकार करते हुए बताया की यूनियन कही से कही तक भंग नहीं हुई है।