Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

बाबा तरसेम सिंह के मुख्य आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, तीन पुलिसकर्मी घायल, बदमाश के पैरों में लगी गोली

बाबा तरसेम सिंह के मुख्य आरोपी से पुलिस की मुठभेड़, तीन पुलिसकर्मी घायल, बदमाश के पैरों में लगी गोली

उधमसिंह नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है. बीती रात काशीपुर में बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी सर्वजीत सिंह से पुलिस की मुठभेड़ हो हो गई. जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही जवाबी फायरिंग में बदमाश के दोनों पैरों में भी गोली लगी है. आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

आरोपी को पंजाब से लेकर आ रही थी पुलिस

काशीपुर में पुलिस और बाबा तरसेम सिंह के हत्यारे के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हो गई. जिसमें बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी सर्वजीत सिंह पुलिस एनकाउंटर में घायल हो गया. बता दें यह सिर्फ एक आम मुठभेड़ नहीं थी, बल्कि एक ऐसी हाई-वोल्टेज एक्शन स्टोरी थी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी. पुलिस के अनुसार पुलिस आरोपी को पंजाब से लेकर आ रही थी.

अचानक पलटी पुलिस की गाड़ी

अचानक रास्ते में पुलिस की गाड़ी पलट गई. इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई. आरोपी सर्वजीत सिंह ने पुलिसकर्मी की पिस्तौल पर हाथ साफ कर लिया. जिसके बाद आरोपी ने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में एक दरोगा के सिर पर गंभीर चोट आई है. जबकि दो सिपाही घायल हो गए. लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी.

बदमाश के दोनों पैरों में लगी गोली

जवाबी फायरिंग में सर्वजीत सिंह के दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं. बता दें पुलिस और आरोपी के बीच बांसखेड़ा पुल के पास मुठभेड़ हुई है. जहां से आरोपी भागने की फिराक में था. घायल पुलिसकर्मियों और आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें पुरे मामले में खुद उधम सिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा नजर बनाए हुए हैं.

यह भी पढ़ें -  नैनीताल में तेज धूप से तापमान बढ़ोतरी

एक आरोपी की मुठभेड़ में हो चुकी है मौत

मुठभेड़ की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली. जानकारी के लिए बता दें 28 मार्च 2024 को बाइक सवार तीन बदमाशों ने बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. हत्याकांड में शामिल एक शूटर पहले ही पुलिस एनकाउंटर में मारा जा चुका है. वहीं दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News