कुमाऊँ
तीन से होगी कांग्रेस की पहले चरण की परिवर्तन यात्रा
हल्द्वानी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने बताया कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का पहला चरण 3 सितंबर को खटीमा शहीद स्मारक में राज्य आंदोलन के शहीदों को पुष्पांजलि के साथ शुरू होगा। 3 से 6 सितंबर तक चार दिनों तक चलने वाली यात्रा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।
बल्यूटिया ने बताया कि पहले दिन 3 सितंबर को खटीमा शहीद स्मारक में राज्य आंदोलन के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद बाइक रैली तथा जनसभा होगी। उसके बाद यात्रा नानकमत्ता विधानसभा की ओर रवाना होगी। 4 सितंबर को यात्रा सितारगंज से शुरू होगी तथा शाम 5:00 बजे हल्द्वानी रामलीला मैदान में पहुंचेगी। बल्यूटिया ने बताया कि यात्रा में प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत प्रदेश के सभी वरिष्ठ पार्टी नेतागण मौजूद रहेंगे।