उत्तराखण्ड
मसूरी में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, तीन पर्यटक घायल
बर्फबारी का लुत्फ और नव वर्ष का जश्न मनाने के लिए बाहरी राज्यों से कई पर्यटक मसूरी पहुंच रहे हैं। वहीं थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कुठालगेट से आगे शिव मंदिर के समीप एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर तीनों को उपचार दिया जा रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। एसएसपी अजय सिंह और एसपी सिटी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।बता दें कि नए साल के जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक मसूरी पहुंच रहे हैं। वहीं रविवार को राजस्थान के श्री गंगानगर से तीन वाहनों से पर्यटक मसूरी जा रहे थे। इस दौरान थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत कुठालगेट से आगे शिव मंदिर के पास ओवरटेक करने समय एक वाहन 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस दौरान तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। एसएसपी अजय सिंह और एसपी सिटी प्रमोद कुमार भी पर्यटकों का हालचाल पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे।एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि रेस्क्यू में थाना राजपुर की पूरी टीम ने जल्द पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला। समय से पुलिस के पहुंचने से सबकी जान बच पाई और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया। घायल पर्यटकों से पूछताछ में जानकारी मिली कि वाहन चालक को पहाड़ी क्षेत्र में ड्राइविंग का अनुभव कम था, जिसकी वजह से वाहन हादसे का शिकार हो गया. वहीं दून पुलिस ने बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से अपील की है कि अगर उत्तराखंड आने के लिए पर्यटक अनुभवी ड्राइवर को अपने साथ लाए, जिससे किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।