Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

स्कूटी खाई में गिरी. तीन युवकों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड में पर्वतीय क्षेत्र में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं बीती रात्रि हुए एक दर्दनाक हादसे में स्कूटी सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने रेस्क्यू अभियान चलाया तथा सभी को बाहर निकाल लेकिन इससे पूर्व ही तीनों युवकों ने दम तोड़ दिया।रुद्रप्रयाग-: शुक्रवार देर रात्रि कुंडा- दानकोट के समीप एक स्कूटी वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गहरी खाई मे गिर गया था। इस हादसे में स्कूटी में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और डीडी आरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। जवानों ने गहरी खाई में उतरकर रेस्क्यू किया और स्ट्रेचर की मदद से तीनों शव सड़क तक पहुंचाए। मध्य रात्रि के बाद शवों को जिला चिकित्सालय लाया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसे में 27 वर्षीय अंकित पुत्र प्रताप लाल, निवासी गुनियाल, 23 वर्षीय टीटू पुत्र राकेश लाल, निवासी कुंडा– दानकोट और 27 वर्षीय संदीप, निवासी बरसील की मौके पर मौत हो गई। इस घटना से मृतकों के परिवार में कोहरा मचा हुआ है

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी नगर निगम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, नगर आयुक्त के निर्देश पर अवैध निर्माण किया गया ध्वस्त

More in Uncategorized

Trending News