उत्तराखण्ड
ठगों ने मकान दिलाने के नाम पर युवक को लगाया लाखों का चूना
देहरादून। ठगों ने मकान दिलाने के नाम पर एक युवक को लाखों का चूना लगा दिया। जानकारी के मुताबिक राजपुर रोड स्थित किशनपुर में रहने वाले गोविंद सिंह रावत को मकान दिलाने के नाम पर चार लोगों ने उनसे 42 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित अब अपनी रकम वापसी के लिए थाने के चक्कर लगा रहा है। पीड़ित की शिकायत पर शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित गोविंद सिंह रावत ने बताया कि उन्हें मकान की जरूरत थी। तुंतोवाला, मेहूंवाला में उनका परिचित रहता है, जिसका नाम अतीक अहमद है।
गोविंद सिंह ने अतीक से मकान दिलवाने की बात कही। अतीक ने गोविंद सिंह को त्यागी रोड पर एक मकान दिखाया और बताया कि यह मकान मनजीत सिंह के नाम पर दर्ज है।मकान का सौदा 42 लाख 18 हजार रुपये में तय हुआ। पीड़ित ने 21 जनवरी 2007 से 2015 तक पूरी रकम अतीक अहमद और मनजीत सिंह निवासी ग्राम बिहटा, अंबाला हरियाणा को दे दी। सौदे के वक्त वाहिद खान और मोहम्मद वाजिद गवाह बने। पीड़ित का कहना है कि 28 मई 2016 को जब वो सफाई करने के लिए मकान में गया तो कुछ लोग वहां पहुंचे और कहने लगे कि मकान उनका है। दरअसल आरोपियों ने गोविंद से 42 लाख रुपये लेकर मकान किसी और को बेच दिया था। पीड़ित गोविंद ने जब आरोपियों से अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने अब चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

