कुमाऊँ
तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित विद्या महतोलिया व बहादुर बेटी पायल को किया सम्मानित
हल्द्वानी। शक्ति की आराधना एवं उपासना के पर्व नवरात्रि के अवसर पर तीलू रौतेली राज्य स्त्री शक्ति पुरस्कार से सम्मानित सौहार्द जन समिति की अध्यक्ष श्रीमती विद्या महतोलिया को कल्याणी महिला समिति की ओर से उनके आवास पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष तनुजा मेलकानी,डॉ० निधि अग्रवाल, संस्था की सचिव डॉ दीपिका शर्मा उपस्थित थी।
तीलू रौतेली जैसे अदम्य साहस की प्रतिमूर्ति सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भागीदारी कर रही विद्या महतोलिया से मिलना एक यादगार अनुभव रहा। आप यूँ ही महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनकर सबकी प्रेरणा स्रोत बनी रहें।
इसके साथ ही कल्याणी संस्था द्वारा लीवर डोनेट करके पिता को जीवन दान देने वाली बहादुर बेटी पायल को भी उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाक़ात की और पायल द्वारा एक बेटी होने के फ़र्ज़ को साहस के साथ निभाने और समाज में अन्य बेटियों को संदेश देने के लिए की बेटियाँ भी बेटों से कम नहीं की सराहना की गई और सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कल्याणी समिति की डॉ० निधि अग्रवाल सौहार्द जन सेवा समिति की अध्यक्ष विद्या महतोलिया भी उपस्थित रही।