Connect with us

उत्तराखण्ड

भारी बरसात के कारण टनकपुर-चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

चंपावत। विगत रात्रि से लगातार हो रही भारी बरसात के कारण टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग धौन अमोड़ी के मध्य मलवा व पत्थर आने से बंद हो गया है। मार्ग खोले जाने का कार्य लगातार जारी है। जिलाधिकारी चंपावत द्वारा एनएच के अधिकारियों को सावधानी बरतते हुए तत्परता पूर्वक मार्ग खोले जाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अलर्ट रहने को भी कहा है।

उन्होंने टनकपुर क्षेत्र में शारदा नदी के बाढ़ के पानी और बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर सभी प्रकार की सावधानी बरतने के निर्देश उप जिलाधिकारी पूर्णागिरि को दिए हैं।

राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण सभी लोगों से अपील की गई है कि जो भी व्यक्ति चंपावत मार्ग से टनकपुर को जा रहे हैं वह बाया देवीधुरा मार्ग से जा सकते हैं, यात्रा प्रारंभ से पूर्व जिला आपदा परिचालन केंद्र चंपावत से जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आवता परिचालन केंद्र चंपावत के मोबाइल नंबर इस प्रकार हैं।78953 12895, 81263 60465, 99173 84226

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड : 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के की तिथि घोषित, देखिए
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News