उत्तराखण्ड
लापरवाही करने पर पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज काशीपुर में तैनात हिंदी के प्रवक्ता पर गिरी गाज
ऊधम सिंह नगर। अक्सर सरकारी महकमे में कई बार लापरवाही देखने को मिल जाती है जिसकी वजह से अधिकारियों एवं कर्मचारियों के ऊपर लापरवाही करने की वजह से गाज गिरने की खबरें सामने आती है कि ऐसा ही मामला उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में लापरवाही बरतने का सामने आ रहा है। जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी से अनुमोदन के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ने पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में तैनात हिंदी प्रवक्ता को निलंबित कर दिया।
बीईओ ने कहा लापरवाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।परिषदीय परीक्षा 2023 के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी यूएसनगर ने पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज काशीपुर में तैनात हिंदी के प्रवक्ता प्रमोद कुमार की ड्यूटी कस्टोडियन के रूप में जीआईसी जोशी मझरा में लगाई थी।
आरोप है कि हिंदी प्रवक्ता ने आदेशों का उल्लघंन कर कस्टोडियन के रूप में कार्यभार ग्रहण नहीं किया।बीईओ आरएस नेगी ने इसे कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए हिंदी प्रवक्ता के निलंबन को सीईओ से अनुमोदन मांगा।
सीईओ का अनुमोदन मिलने के बाद बीईओ ने हिंदी प्रवक्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।