Connect with us

Uncategorized

आज छह जगहों मे उर्जा निगम के शिविर, जमा होंगे बिल

मीनाक्षी

हल्द्वानी। उर्जा निगम ने बकाया बिल की वसूली के लिए आज सोमवार को छह जगह शिविर लगाए है। जैन फैक्ट्री टनकपुर रोड, ब्यूरा खाम काठगोदाम, कालीचौड़ मंदिर गौलापार, नानक स्वीट हाउस बरेली रोड, लाल इंटर कॉलेज आजाद नगर, नमरा मस्जिद उजाला नगर मे सुबह दस बजे से शुरू हुए शिविर में दोपहर दो बजे तक बिल जमा किए जाएंगे। उर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार के अनुसार इनके बाद बिल नही देने वाले के कनेक्शन काटे जाएंगे। बताया कि शिविर मे नए कनेक्शन और खराब मीटर बदलने के लिए भी संपर्क किया जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  बिंदुखत्ता में गौला नदी का कहर, दर्जनों एकड़ जमीन समाई धारा में,वन विभाग की टीम ने किया निरीक्षण

More in Uncategorized

Trending News