Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

आज CM पद की शपथ लेंगे Nitish Kumar, 10वीं बार बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

बिहार में नई सरकार की गठन की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। आज यानी 20 नवंबर को नीतीश कुमार(Nitish Kumar) बिहार के सीएम (Bihar CM) के तौर पर 10वीं बार शपथ लेंगे। गांधी मैदान में ये शपथ ग्रहण समारोह होगा। नीतीश कुमार के साथ 20 मंत्री भी शपथ ले सकते हैं। इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कई बड़े नेता शिरकत करेंगे।बिहार के राजनीतिक इतिहास में आज नया अध्याय जुड़ने वाला है। हाल ही में हुए विधान चुनाव में एनडीए ने बहुमत की सरकार बनाई है। जिसके बाद एक बार फिर नीतीश कुमार को एनडीए प्रमुख के तौर पर चुना गया है। आज गांधी मैदान में नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे.प्रधानमंत्री भी इस समारोह में शामिल होंगे। जिसके चलते सुरक्षा के अभूतपूर्व प्रबंध किए गए हैं। एसपीजी, एनएसजी और बिहार पुलिस की संयुक्त टीमों सुरक्षा की व्यवस्था की है। हजारों की संख्या में लोगों के आने की संभावना है। इसी को देखते हुए करीब एक लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।साथ ही प्रवेश और निकास के अलग-अलग मार्ग भी बना दिए गए है। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पटना पहुंच गए है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नई सरकार का काउंटडाउन शुरू!, नीतीश देंगे इस्तीफा, जानें कब होगा शपथ ग्रहण समारोह?

More in Uncategorized

Trending News