राष्ट्रीय
निजीकरण के विरोध में बैंकों की आज भी हड़ताल, करोड़ों का लेन-देन प्रभावित
हल्द्वानी। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आहवान पर बैंक कर्मियों की आज दूसरे दिन भी हड़ताल जारी रही। नैनीताल रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर एकत्रित बैंक कर्मियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और प्रदर्शन किया। इस दौरान बैंक की दो दिवसीय हड़ताल के चलते करोड़ों के लेन-देन प्रभावित हो गए हैं।
विदित हो कि निजीकरण के विरोध में बैंक यूनियंस ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एस बी आई शाखा के बाहर एकत्रित हुए कर्मचारी नेताओं ने सरकार के फैसले का विरोध प्रकट करते हुए नारेबाजी की और काफी देर तक प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार बैंक और अन्य सरकारी उपक्रमों का निजीकारण कर पूंजीपतियों के हाथों सौपना चाहती है। जिसका बैंक यूनियंस कड़ा विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो यह लड़ाई आगे और जारी रहेगी। इस दौरान एसबीआई कर्मचारी यूनियन के उप महासचिव कुलदीप सिंह बवेजा, चंदन सिंह विष्ट, हेमलता पांडेय, रेनू, मीना, राकेश तिवारी, अनिल मेहता, ओमप्रकाश नवेलिया, जगत बिष्ट, चंदन सिंह, प्रमोद पांडेय, खुशबू चौरसिया, नंदी देवी, बसंती बिष्ट, अरुण आर्या, अजय कुमार, कमला जोशी, राहुल देब सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।