Connect with us

Uncategorized

आज उत्तराखंड में मौसम बदलने वाला है, जारी हो गया है अलर्ट, यहां पढ़िए पूरी जानकारी


उत्तराखंड में मौसम फिर एक बार बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि राज्य के कई इलाकों में मौसम बदलेगा। साथ ही राज्य के कई इलाकों में बारिश का भी अनुमान है।


मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के पांच जिलों रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आज तेज झोंकेदार हवाएं और हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक इन इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। ऐसे में सतर्क रहने की जरूरत है। वहीं राज्य के अन्य जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा।

राजधानी देहरादून में गर्मी में इजाफा
राजधानी देहरादून में पिछले दो दिनों से तापमान में इजाफा देखा जा रहा है। शुक्रवार को दिन में अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक रिकार्ड किया गया था। हालांकि रात में गर्मी से कुछ राहत मिल रही है। वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में भी गर्मी से लोग बेहाल हो रहें हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी: राजपुरा के जयदीप कश्यप का अग्निवीर में चयन, साधारण परिवार के बेटे ने किया बड़ा सपना पूरा

More in Uncategorized

Trending News