Connect with us

Uncategorized

आज उत्तराखंड में कहीं धूप तो कहीं छाए रहेंगे बादल, इन इलाकों में होगी बारिश



प्रदेश में शनिवार को पहाड़ से लेकर मैदान तर हुई झमाझम बारिश के बाद तापमान में थोड़ी कमी देखने को मिली है। जिस से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आज भी प्रदेश में कुछ इलाकों में बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी किया गया है।


मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक कहीं बादल छाए रहेंगे तो कहीं पर धूप रहेगी। इसके साथ ही कुछ इलाकों में बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं सतही हवाएं चलने की संभावना है।

झोंकेदार हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का और कुछ इलाकों में बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया है। पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और नैनीताल में झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें -  वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, अवैध लकड़ी तस्करी में लिप्त तीन वाहन पकड़े

More in Uncategorized

Trending News