ज्योतिष
आज का पंचाग
चैत्र कृष्ण पक्ष त्रयोदशी तिथि, शुक्रवार,ध्वांश योग, चैत्र मास दिन 27 गते राहुकाल प्रातः 10:30 से 12:00 बजे तक ।। आज का विशेष महत्व- शिव त्रयोदशी तिथि प्रदोष व्रत।।
आज का भविष्यफल –
मेष-दिन सामान्य फलकारक है दोपहर बाद दिक्कतें बढ़ सकती हैं अतः महत्व पूर्ण कार्य दिन तक निपटा लेना लाभदायक रहेगा।।
वृषभ-आप का दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।।
मिथुन-– आप आज ख़ुश रहेंगे लंबित कार्य बनेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी।
कर्क —आपको सामान्य फलकारक दिन है सावधानी बरतें आर्थिक उतार चढ़ाव संभव सांयकाल से विशेष लाभ मिलेगा।
सिंह —दिन सामान्य फलकारक है दोपहर बाद थोड़ा बीजी रहेंगे आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी सांय काल से दिक्कतें बढ़ सकती हैं सावधानी बरतें।
कन्या— दिन प्रायः अच्छा रहेगा यात्रा संभव है अजनबियों से मिलाप होगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी ।।
तुला--दिन अनुकूल है पारिवारिक सदस्यों से मिलाप होगा स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
वृश्चिक–आज आप दोपहर बाद अच्छी उन्नति करेंगे उच्च स्तरीय लोगों से मिलाप होगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा।।
धनु-–आप का दिन प्रातः काल से दोपहर तक ठीक है तदंन्तर आपको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है अनचाही यात्रा संभव मन अशांत रहेगा पारिवारिक सदस्यों से मनुमिटाव रहेगा।।
मकर–आप पर गणेश जी की कृपा से आज का दिन शुभ एवं मंगलमय रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी चल अचल सम्पत्ति का लाभ मिलेगा ।
कुंभ– दिन अनुकूल है धार्मिक मांगलिक कार्य संभव आर्थिक उतार चढ़ाव संभव है स्वास्थ्य ठीक रहेगा स्वजनों से मिलाप होगा ।।
मीन–आप का दिन सामान्य फलकारक है दोपहर बाद अच्छी खबर मिलेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा।।
आज का विशेष उपाय – आज आप ऊं श्रीं ह्लीं श्रीं कमले कमलालये ,प्रसीद प्रसीद श्री ह्लीं महालक्ष्मीयै नमः इस मंत्र का जाप करें ।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी 9411703908