ज्योतिष
आज का पंचाग
चैत्र कृष्ण पक्ष अमावस्या युक्त प्रतिपदा , सोमवार वर्ष का अंतिम दिन आज का भविष्यफल
मेष -दिन सामान्य फलकारक है सामान्य उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है।
वृषभ -महत्वपूर्ण दिन है भूमि भवन वाहन सम्बन्धी लाभ रहेगा ।पारिवारिक सुख मिलेगा।
मिथुन -प्रगति कारक समय है सामाजिक यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा ।
कर्क-आज आप गणेश जी की कृपा से सुख शांति और समृद्धि का खूब लाभ प्राप्त करेंगें ।
सिंह -सामान्य फलकारक दिन है उतार चढ़ाव बना रहेगा आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी ।
कन्या-दिन ठीक रहेगा पारिवारिक जीवन में उलझनें बढ़ रही हैं लेकिन कार्य क्षेत्र का लाभ रहेगा ।
तुला -आज आपको भूमि भवन वाहन सम्बन्धी लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति समृद्धि रहेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी ।
वृश्चिक-दिन अनुकूल है पारिवारिक सदस्यों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।।
धनु-दिन मध्यम है सांय काल से परिवर्तन होगा स्वास्थ्य औसत सामान्य फलकारक है ।
मकर– दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख शांति और सौहार्द्र का वातावरण बना रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से लाभ।
कुंभ – दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख शांति और सौहार्द्र का वातावरण बना रहेगा आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी।
मीन– दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में लाभ रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी । आज आप ऊं नमः शिवाय मंत्र का अनगिनत बार जाप करें।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य, डॉ मदन मोहन पाठक पीलीकोठी हल्द्वानी मो.9411703908