ज्योतिष
आज का पंचाग
चैत्र शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि , वैशाख मास दिन 1 गते, बुधवार , अमृत नाम योग ,राहुकाल दिन 12 से 1:30 तक।।
आज का विशेष -महत्व विषुवत संक्रांति वेशाखी , ब्रह्मचारिणी देवी की पूजा।।
भविष्यफल —
मेष– दिन अच्छा है कार्य क्षेत्र आजिविका इत्यादि का लाभ रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता।
वृषभ— स्वास्थ्य अनुकूल नहीं रहेगा दौड़ भाग रहेगी देव दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होगा विरोधी सक्रिय हो सकते हैं।
मिथुन -दिन अनुकूल रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा।
कर्क– भूमि भवन वाहन सम्बन्धी लाभ कोई अटका हुआ काम बन सकता है लेन-देन में सफलता मिलेगी।
सिंह -दिन अच्छा है आर्थिक लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि और खुशहाली रहेगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा।
कन्या-– दिन मध्यम बीतेगा वाणी पर संयम रखें अजनबी से धौका मिल सकता है लेन-देन में सावधानी बरतने की जरूरत है।
तुला -सामान्य फलकारक दिन है आज विरोधी परास्त होंगे व्यापार में लाभ रहेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी यात्रा पर जा सकते हैं।
वृश्चिक— दिन अनुकूल रहेगा आर्थिक विकास होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति और सौहार्द्र का वातावरण बना रहेगा।
धनु- चला आ रहा विवाद समाप्त हो सकता है आर्थिक स्वावलंबन योजना में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा।
मकर— मध्यम दिन है कोई अप्रिय खबर मिल सकती है पारिवारिक जीवन में उलझनें बढ़ सकती हैं।
कुंभ – दिन सामान्य रूप से फलदायक है पारिवारिक सदस्यों से सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे तो लाभ रहेगा ।
मीन-— दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी स्वजनों से मिलाप होगा चिर परिचित स्वजनों से सहयोग मिलेगा।
आज का विशेष उपाय– नजदीकी शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक करें तत्पश्चात भगवान शिव को श्वेत पुष्प , सफेद कपड़ा,दही चावल दक्षिणा चढ़ाएं विप्र द्वारा पाठ करावें वर्ष भर लाभ रहेगा ।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908