ज्योतिष
आज का पंचाग
चैत्र शुक्ल ,पक्ष ,चतुर्थी व्रत, शुक्रवार , मित्र योग, वैशाख मास, दिन, 3 गते, चंद्रमा वृषभ राशि में, राहुकाल प्रातः 10:30 से दिन 12 बजे तक ।। आज का विशेष महत्व – देवी कुष्मांडा की पूजा एवं विनायक चतुर्थी व्रत।।
आज का भविष्यफल —
मेष – आय के संसाधनों में बृद्धि होगी चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है प्रेम प्रसंग में सफलता।
वृषभ– अनुकूल दिन है पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से मिलाप होगा ।
मिथुन– मध्यम फलसूचक दिन है सावधानी बरतें वाणी पर नियंत्रण रखें अजनबी से धौका मिल सकता है आर्थिक लेन-देन में सावधानी बरतें।
कर्क–— मनचाहा लाभ रहेगा मित्रों से सहयोग मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वास्थ्य लाभ रहेगा ।
सिंह– आज आपकी सामाजिक यश प्रतिष्ठा बढ़ेगी महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न होंगें।
कन्या— मनोबल बढ़ेगा भूमि प्रोपर्टी से लाभ रहेगा मांगलिक कार्य संभव हैं मित्रों से सहयोग मिलेगा ।
तुला–– सावधानी बरतें वाणी पर संयम रखें अजनबी लोगों पर भरोसा ना करें आर्थिक लेन-देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है।
वृश्चिक— आज आप यात्रा का सुख उठायेंगे नये कार्य का श्री गणेश होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा।
धनु-– शत्रु परास्त होंगे व्यापार में लाभ मिलेगा पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी स्वजनों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा।
मकर – दिन अनुकूल है आज मनचाहा लाभ होगा पारिवारिक सदस्यों से मिलाप होगा प्रेम प्रसंग में सफलता प्राप्त होगी।
कुंभ – अत्यधिक शतर्कता बरतें,सावधानी से ही कोई काम करें स्वास्थ्य मध्यम रहेगा आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रहेगी।
मीन –– उच्च स्तरीय लोगों से मिलाप होगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा पारिवारिक जीवन में सुख समृद्धि रहेगी मांगलिक कार्य संभव।।
आज का विशेष उपाय- आज आप माता कुष्मांडा देवी की पूजा करें तत्पश्चात भगवान शिव की आराधना करें ऊं नमः शिवाय नमः इस मंत्र का अनगिनत जप करें।
वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ मदन मोहन पाठक मो 9411703908