Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

ज्योतिष

आज का पंचांग

वैशाख शुक्ल पक्ष दान स्नान की पूर्णिमा सौम्य योग अनुराधा नक्षत्र चंद्रमा वृश्चिक राशि में स्थित रहेंगे ज्येष्ठ मास दिन 13 गते बुधवार राहुकाल दिन में 12बजे से 1.30 मिनट तक।। **आज का विशेष महत्व *वैशाख माह की पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल बुद्ध पूर्णिमा 26 मई 2022, दिन बुधवार को है। कहा जाता है कि बुद्ध पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है। घर में सुख-शांति और खुशहाली आने की भी मान्यता है। इस साल बुद्ध पूर्णिमा कई शुभ संयोगों में मनाई जाएगी। इस साल बुद्ध पूर्णिमा के दिन शिव और सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। शिव योग 26 मई की रात 10 बजकर 52 मिनट तक रहेगा, इसके बाद शिव योग लगेगा।*आज दान स्नान की पूर्णिमा है। चंद्र ग्रहण भी है जिसका कोई धार्मिक महत्व नहीं है।

आज बारह राशियों का दैनिक राशिफल क्रमश–

मेष राशि* दिन मध्यम है कोई भी कार्य सोच-समझकर ही करें जल्दबाजी में कोई निर्णय ना लें वाहन संचालन में सावधानी बरतने की जरूरत है संभव हो तो यात्रा स्थगित कर देने में लाभ है।

वृषभ राशि दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी मांगलिक कार्य संभव हैं कोई शुभ समाचार मिलेगा जमीन जायदाद सम्बन्धी लाभ रहेगा मित्रों का सहयोग मिलेगा स्वास्थ्य लाभ रहेगा।

मिथुन राशि दिन अनुकूल है कारोबार में तेजी रहेगी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी आमदनी के साधन बढ़ेंगे व्यापार पक्ष से लाभ होगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा धार्मिक मांगलिक कार्य संभव।

कर्क राशि चंहुमुखी लाभ रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी परिवार जीवन में हर्ष उल्लास रहेगा स्वजनों से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी महत्वपूर्ण कार्य निपटा सकते हैं भूमि प्रोपर्टी का लाभ रहेगा।।

सिंह राशि विवाद से बचें अनावश्यक बहस ना करें आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी परिवार में अशांति का वातावरण वनेगा स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।

कन्या राशि दिन सामान्यतया अच्छा रहेगा यात्रा संभव है स्वास्थ्य उत्तम रहेगा आर्थिक स्थिति ठीक रहेगी संतान वर्ग से हर्ष उल्लास रहेगा प्रशासनिक अधिकारी वर्ग को बड़े दायित्वों का निर्वहन करने का विशेष पुरस्कार मिल सकता है दिन अच्छा रहेगा।

तुला राशि दक्षिण दिशा की यात्रा संभव है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक लेन-देन में लाभ मिलेगा डूबा हुआ धन प्राप्त होगा विरोधी शांत रहेंगे लंबित कार्य बनेगा जमीन जायदाद सम्बन्धी लाभ रहेगा।

वृश्चिक राशि आज आप शासन सत्ता का विशेष लाभ उठाने में सफलता हासिल करेंगे सामाजिक दायित्वों का निर्वहन भली भांति निभाने में सक्षम रहेंगे दिन अनुकूल है मन प्रसन्न रहेगा ।

धनु राशि अत्यधिक सावधानी बरतें अजनबी लोगों पर भरोसा ना करें आर्थिक लेन-देन में सतर्कता बरतने की आवश्यकता है कानूनी उलझनों से बचें अनावश्यक बहस ना करें स्वास्थ्य रक्षा पर ध्यान दें।

मकर राशि दिन हर क्षेत्र में सफलता कारक है विवादित मामले सुलझ जाएंगे श्री योजना बनेगी आत्मविश्वास बढ़ेगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा।।

कुंभ राशि साहित्य लेखन से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेगा संतान वर्ग से सहयोग मिलेगा पारिवारिक जीवन में उलझनें कम होंगी आय के संसाधनों में बृद्धि होगी मनचाहा लाभ रहेगा।

मीन राशि व्यापार पक्ष में विशेष लाभ रहेगा आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सफल रहेंगे लंबित कार्य निपट जायेगा विवाद समाप्त होगा कुछ नया कर सकते हैैं भविष्य को लेकर कोई बड़ी योजना बनेगी।
*आज बारह राशियों के लोग सूर्य नारायण को जल चढ़ाएं भगवान वासुदेव जी की पूजा करें सत्यनारायण जी का ध्यान करें गाय को हरा चारा खिलाएं *ऊं श्री सिद्धिविनायक नमः* इस मंत्र का जाप करें घीं का दीपक जलाएं गणेश जी को दुर्वा चढ़ाएं विशेष लाभ रहेगा।

वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक पीली कोठी हल्द्वानी मोबाइल नम्बर 9411703908

+विशेष+ हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण भविष्यफल बच्चों के नजर के ताबीज आनलाइन अनुष्ठान पूजा अर्चना संकल्प लेकर करा सकते हैं।*

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in ज्योतिष

Trending News