Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

ज्योतिष

आज का पंचाग,राशिफल

ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2078, श्री शाके1943,यह वर्षे राक्षस नाम संवतसरे रवि उत्तरायण ग्रीष्म ऋतु आषाढ़ मास कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि शुभ दिन 11 गते, शुक्रवार, आनन्दादि योग मध्ये स्थिर नाम योग, चंद्रमा धनु राशि में स्थित रहेंगे, राहुकाल प्रातः 10.30 से 12 बजे इस मध्य शुभ कार्य वर्जित रहेंगे।। आज क्रमश बारह राशियों का दैनिक राशिफल,

मेष राशि दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी मांगलिक कार्य संभव है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा वाहन सुख मिलेगा धार्मिक मांगलिक कार्य संभव है।

वृषभ राशि दिन प्रतिकूल है मन अशांत रहेगा पारिवारिक जीवन में उलझनें बढ़ सकती हैं शारीरिक मानसिक तनाव बढ़ेगा सावधानी बरतें वाणी पर संयम रखें ।

मिथुन राशि दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी मांगलिक कार्य संभव व्यापार में लाभ होगा स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा भूमि भवन वाहन सुख मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा।

कर्क राशि आज आप समाज में मान-सम्मान प्राप्त करेंगे स्वजनों से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा पदोन्नति संभव है।

सिंह राशि चंहुमुखी विकास होगा प्रशासनिक अधिकारी वर्ग के लोगों को विशेष लाभ प्राप्त होगा पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी उच्च शिक्षा रोजगार पदोन्नति संभव है।

कन्या राशि सोच-समझकर ही कोई निर्णय लें जल्दबाजी में कोई काम न करें शत्रु हावि रहेगा आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी।

तुला राशि दिन सामान्य रूप से अच्छा है संतान वर्ग से सहयोग मिलेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा पारिवारिक जीवन में हर्ष उल्लास का वातावरण बना रहेगा।

वृश्चिक राशि आज आप समाज में मान-सम्मान प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे लंबित कार्य बनेगा जमीन जायदाद सम्बन्धी लाभ रहेगा शत्रु परास्त होंगे।

धनु राशि उत्तम दिन है आज कुछ नया करने में सक्षम रहेंगे लंबित कार्य बनेगा जमीन जायदाद सम्बन्धी लाभ रहेगा व्यापार-व्यवसाय में प्रगति होगी आय के संसाधनों में बृद्धि होगी।

मकर राशि मध्यम रहेगा कानूनी उलझनों से बचें अनावश्यक बहस ना करें आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी स्वजनों से विरोध रहेगा शत्रु पक्ष हावि रहेगा।

कुंभ राशि लेखन सम्बन्धी कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं महत्वपूर्ण कार्य बनेगा जमीन जायदाद सम्बन्धी लाभ रहेगा पूर्व उत्तर दिशा से यात्रा संभव है।

मीन राशि दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा संतान वर्ग से सहयोग मिलेगा प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी चल अचल सम्पत्ति का लाभ रहेगा।

आज बारह राशियों को विशेष रूप से शिव आराधना कर सकते हैं। ॐ नमः शिवाय इस मंत्र का जप करें तपोनिष्ठ ब्रहामण पत्नी को श्वेत बस्त्र दक्षिणा अन्न सहित दान करें विशेष लाभ रहेगा विशेष हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण भविष्यफल बच्चों के नजर के ताबीज आनलाइन अनुष्ठान पूजा अर्चना संकल्प लेकर करा सकते हैं।

वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक 9411703908

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in ज्योतिष

Trending News