Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में आज प्रदेश का पहला ट्राईथलन दौड़ इवेंट किया गया आयोजित

रिपोर्टर भुवन ठठोला

ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में आज प्रदेश का पहला ट्राईथलन दौड़ इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। हर एक प्रतिभागी को तैराकी, साइकिलिंग और दौड़कर पूरी करनी होगी रेस।
नैनीताल में ‘रन टू लिव’ संस्था ने एक ट्राईथलन दौड़ का आयोजन किया।

जिसमें हर प्रतिभागी को 250 मीटर स्विमिंग, 25 किलोमीटर साइकलिंग और 10 किलोमीटर की दौड़ करनी अनिवार्य थी। इस प्रतियोगिता में 12 टीमों समेत कुल 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रविवार सवेरे 7 बजे शुरू हुई इस रेस को जिलाधिकारी धिराज गर्भयाल ने फ्लैग ऑफ किया।

तल्लीताल के बोट स्टैंड से शुरू हुई रेस का समापन सैंट जोसफ स्कूल में हुआ। जिलाधिकारी ने कहा कि इस तरह के खेलों के पॉप्युलर होने से क्षेत्र में पर्यटन विकास होता है। ये प्रदेश का पहला ऐसा इवेंट है और आगे चलकर इसे और भी ज्यादा लोकप्रिय बनाने की कोशिश की जाएगी।

इसके अलावा रन 2 लिव संस्था के अध्यक्ष हरीश तिवारी ने कहा कि प्रतियोगिता में टीम इवेंट के साथ ही आयरन मैन बनने के लिए भी प्रतिभाग किया जा रहा है।

.

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रुद्रप्रयाग को मिला सबसे युवा डीएम, प्रतीक जैन ने चार्ज लेते ही 24 किलोमीटर पैदल चलकर केदारनाथ पहुंचकर दिखाया संकल्प

More in उत्तराखण्ड

Trending News