Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड में टॉपर्स को मिलेगा प्रशासन का अनुभव, नदियों के संरक्षण को लेकर शुरू होगा विशेष अभियान

देहरादून से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड सरकार ने एक नई पहल की शुरुआत की है जिसके तहत बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले छात्रों को एक दिन के लिए जिलाधिकारी और एसपी की भूमिका निभाने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना को लेकर सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं ताकि इसे जल्द से जल्द ज़मीनी स्तर पर लागू किया जा सके। सरकार का उद्देश्य है कि इससे बच्चों को प्रशासनिक कामकाज को नज़दीक से देखने और समझने का मौका मिले और उनके भीतर आत्मविश्वास पैदा हो।

वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने नदियों के संरक्षण को लेकर भी एक बड़ी पहल का ऐलान किया है। ‘नदी उत्सव’ नाम से चलाए जाने वाले इस अभियान के जरिए आम लोगों को नदी स्वच्छता और जल संरक्षण को लेकर जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री का कहना है कि नदियां सिर्फ पानी का जरिया नहीं बल्कि हमारी संस्कृति और जीवन का अहम हिस्सा हैं और इनके संरक्षण के लिए समाज को एकजुट होकर काम करना होगा। सरकार की यह दोहरी कोशिश जहां एक ओर छात्रों को प्रोत्साहन देने वाली है, वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण की दिशा में भी एक अहम कदम मानी जा रही है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड की खनन नीति को लेकर हरक सिंह रावत ने खोले बड़े राज, पूरी खबर पढ़ें,देखे वीडियो

More in उत्तराखण्ड

Trending News