उत्तराखण्ड
नए साल के जश्न में पर्यटकों की उमडी भीड़,प्रशासन अलर्ट
नए साल के जश्न में पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। नैनीताल भीमताल और मुक्तेश्वर में पर्यटकों की भारी भीड़ भी देखी जा रही है जो नए साल का जश्न मनाने यहां आए हैं। अधिकतर होटल पर्यटकों से पैक हैं।वहीं नैनीताल मॉल रोड और झील में भी पर्यटक बोटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं। लोग नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उत्तराखण्ड में नाइट कर्फ़्यू तो लागू है ही। साथ ही बाहर से आने वाले पर्यटकों से कोविड गाइडलाइंस का पालन भी करवाया जाएगा।
इसके अलावा हल्द्वानी – नैनीताल रुट पर जाम के हालात पैदा ना हों इसको देखते हुए पार्किंग की व्यवस्था भी की जा रही है।आपको बता दें कि नैनीताल, भीमताल और मुक्तेश्वर जैसे पर्यटन इलाक़ो में सार्वजनिक स्थलों पर न्यू ईयर का जश्न नही मनाया जा सकेगा। जिलाधिकारी नैनीताल के मुताबिक पर्यटकों की अच्छी खासी संख्या नैनीताल में देखने को मिल रही है, यह एक अच्छा संकेत भी है की कोविड कर्फ्यू के बाद भी पर्यटन कारोबार अपने चरम पर जा रहा है।