Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनी झील में पेडल बोट हैंड फ्री होने के कारण दिल्ली से आए पर्यटक फसे

रिपोर्टर भुवन ठठोला

नैनीताल में करीब ढाई घंटे नैनी झील में फंसे रहे दिल्ली के पर्यटक

मामला कुछ इस प्रकार है। दिल्ली के पर्यटक अपनी फैमली के साथ नैनी झील में पेडल बोटिंग करने गए ,झील में बोटिंग करते वक्त बोट का दिशा देने वाला हैंडल फ्री हो गया जिस कारण बोट उसी जगह पर घूमती रही।

करीब ढाई घंटे बाद इनके द्वारा डायल 112 में कॉल किया गया तो चीता मोबाइल तल्लीताल के हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा उनकी मदद के लिए एक बोट लेकर पहुंचे जिनको फायर यूनिट की मदद से किनारे लाया गया।

इसके लिए उनके द्वारा नैनीताल पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया गया।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  टनकपुर के मुक्केबाज़ों ने रोहतक में दिखाया दम, प्रियांशु को रजत और हर्षित को कांस्य पदक

More in उत्तराखण्ड

Trending News