Connect with us

उत्तराखण्ड

औली धरोहर को कूडादान बना रहे पर्यटक।

जोशीमठ (चमोली)। हमारी औली धरोहर को कूडादान बना रहे पर्यटक। औली, जिसे अक्सर “स्नो पैराडाइज” के रूप में जाना जाता है, अपनी अद्भुत बर्फीली पहाड़ियों और मनोहारी दृश्यों के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन, ऐसे अद्वितीय स्थल पर कुछ पर्यटकों की लापरवाही ने इसकी सुंदरता को धूमिल कर दिया। पर्यटकों ने अपना कूड़ा, जिसमें प्लास्टिक वेस्ट भी शामिल था, औली की सुंदर वादियों में ही छोड़ दिया। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान पहुंचा बल्कि यहां की सुंदरता भी खराब हुई।
स्नो वॉरियर्स ने इन वादियों में फैले प्लास्टिक कूड़े को उठाया, तो यह स्पष्ट हुआ कि कुछ लोग अपनी जिम्मेदारियों को नजरअंदाज कर रहे हैं। पर्यटकों से अपील है कि वे अपनी जिम्मेदारी समझें और इस प्रकार के कृत्यों से बचें। “यह स्थान हमारी धरोहर है और इसकी रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है। कृपया यहाँ की स्वच्छता का ध्यान रखें और अपने कूड़े को सही स्थान पर फेंकें।

यह भी पढ़ें -  केदारनाथ धाम में ड्यूटी में तैनात समिति के कर्मचारी की मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News