Connect with us

Uncategorized

आफत बनकर बरसी बारिश, कैंपटी फॉल में हुआ लैंडस्लाइड, दहशत में आए पर्यटक

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मौसम विभाग ने पांच मई के लिए भी प्रदेश के अधिकांश जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. वहीं बीते रविवार को मसूरी में बारिश आफत बनकर बरसी. इस दौरान कई दुकानों में के अंदर पानी भर

video link- https://youtube.com/shorts/E0MgrOu9ihQ?si=TD8aOXpTFCuzm8tY

गया..रविवार को मसूरी क्षेत्र में हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया. कैंपटी फॉल क्षेत्र में अचानक बारिश आफत बन गई. भारी बारिश के दौरान कैंपटी फॉल रौद्र रूप में नजर आया. जिस वजह से वहां मौजूद पर्यटक सहमे नजर आए. मलबा और पत्थर झरने से बहकर झील में जमा हो गए. सड़क का पानी तीन-चार दुकानों के अंदर घूस गया. वहीं त्यूणी-मलेथा राजमार्ग कैंपटी में मलबा आने के कारण कुछ देर के लिए बाधित हो गया.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  एशिया का सबसे विशाल बाघ बनने का दावा पर्यटकों का नया आकर्षण

More in Uncategorized

Trending News