उत्तराखण्ड
उत्तराखंड नैनीताल में रिमझिम बारिश के साथ पर्यटकों ने नौकायान का लुफ्त उठाया
नैनीताल
रिपोर्टर भुवन ठठोला
मैदानी क्षेत्र की तन झुलसा देने वाली गर्मी से बचने के लिए लोकप्रिय हिल स्टेशन नैनीताल पहुंचे पर्यटक, यहां के सुहावने मौसम को देखकर काफी खुश हैं। नैनीताल और आसपास के पर्यटन स्थलों में मॉनसून से पहले ही रुक रुककर हो रही बरसात यहां का तापमान गिरा रही है।
हर वर्ष ग्रीष्मकाल के दौरान मैदानी क्षेत्र में रहने वाले लोग अपने परिवारों के साथ पर्यटक बनकर नैनीताल पहुंचते हैं। मैदानों के 40 डिग्री तापमान के सामने नैनीताल का 25 से 30 डिग्री तापमान सुखद पल देता है। हर वर्ष यहां आकर पर्यटक खूब मौज मस्ती करते हैं। इस वर्ष मई और जून माह में अच्छी मात्रा में बरसात होने के कारण तापमान में काफी कमी आई हैं। आज दोपहर भी तापमान ज्यादा से ज्यादा 22 डिग्री तक ही चाड सका। ऐसे में सूरज ढलने के बाद शाम को तापमान में काफी गिरावट दर्ज की जाती है और इसी को पर्यटक पसंद करते हैं। शनिवार और रविवार की छुट्टी मनाने पहुंचे यू.पी.और दूसरी जगहों के पर्यटक यहां का मौसम देखकर खुश हो गए। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम को वो खूब इंजॉय कर रहे हैं। उनके परिवार भी इसका खूब आनंद उठा रहे हैं। यहां का मौसम बच्चे के लिए थोड़ा ठंडा है, लेकिन बांकी बड़े लोगों के लिए तो लाजवाब है।