Connect with us

उत्तराखण्ड

रेरा एक्ट के विरोध में ट्रैक्टर रैली का प्रयास

हल्द्वानी। प्रदेश में रेरा एक्ट को सख्ती से लागू करने के विरोध में शनिवार को तराई भाबर के सैकड़ों प्रॉपर्टी डीलर्स ने किसानों को आगे कर ट्रैक्टर रैली निकाली।

आपको बता दें रेरा एक्ट को लागू करने से हल्द्वानी के प्रॉपर्टी डीलर्स में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र के सैकड़ों किसानों का नाम लेकर प्रॉपर्टी डीलरों ने रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करने का प्रयास किया। जिसे पुलिस ने मंडी के पास बैरिकेडिंग कर रोक दिया। प्रशासन ने ट्रैक्टर रैली को सफल नहीं होने दिया।

रेरा एक्ट में किसानों के मौलिक अधिकार छीनने का प्रयास

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि सरकार कोई भी नियम कानून जनता के हितों को देखते हुए बनाती है।

रेरा में किसानों को अपनी जमीन स्वेच्छा से बेचने के अधिकार से वंचित किया जा रहा है । कोई भी किसान अपनी जमीन को तभी बेचता है जब उसे आकस्मिक आवश्यकता पड़ जाती है। रेरा के तहत ऐसे समय में वह अपनी जमीन नहीं बेच सकता है ।

सरकार को किसानों की मजबूरी भी समझनी होगी। प्रदेश सरकार को स्व-रोजगार परख योजनाओं को प्राथमिकता देनी चाहिए आधुनिक परिवेश में नौकरियां कम होती जा रही हैं हमें अपने शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार ओर अग्रसर करना होगा। रेरा और अतिक्रमण के नाम पर रोजगार करने वालों को उजाड़ देना सरकार को महंगा पड़ सकता है। ‌

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के इस गांव में चार दशक बाद मनाई दिवाली, दिखा उत्साह
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News