उत्तराखण्ड
व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा
रामलीला मंचन की आड़ में व्यवसायीकरण व अभद्र डांस पर रोक लगाये जाने की मांग
विनोद पाल
टनकपुर । गुरुवार की दोपहर नगर उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारीयों नें अध्यक्ष वैभव अग्रवाल के नेतृत्व में रामलीला कमेटी पर रामलीला मंचन की आड़ में व्यवसायीकरण और अन्य अभद्र कार्यक्रम कराये जाने के आरोप लगाते हुए रामलीला कमेटी के विरुद्ध उप जिलाधिकारी आकाश जोशी को ज्ञापन सौपा साथ ही निवेदन किया की सुरक्षा के दृष्टिगत गाँधी मैदान में सिर्फ रामलीला मंचन किये जाने की अनुमति दी जाये इसकी आड़ में व्यावसायीकरण न किया जाए।
ज्ञापन में बताया गया कि गांधी मैदान टनकपुर में रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन कराया जाता है जिस दौरान टनकपुर क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र व पड़ोसी देश नेपाल की जनता भारी संख्या में आती है, रामलीला मंचन और रावण कुंभकरण वध कार्यक्रम काफी अधिक भीड़ के बीच करवाया जाता है, रामलीला मंचन के अतिरिक्त गांधी मैदान में 30 दुकानें व्यावसायिक कारोबार के लिए रामलीला कमेटी द्वारा आवंटित की जाती है जिसके चलते 40% व्यावसायिक गतिविधियों के लिए उपयोग किया जाता है जिस कारण दुर्घटनायें, जनहानि की संभावनाएं बनी रहती हैं।
अध्यक्ष वैभव अग्रवाल ने बताया रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला मंचन की आड़ में व्यवसायीकरण किया जाता है जिससे व्यापारियों का शोषण हो रहा है और गांधी मैदान में बड़ी जनहानि होने का खतरा बना रहता है। धार्मिक कार्यक्रमों की आड़ में बाहर से आर्केस्ट्रा पार्टी बुलाकर अभद्र कार्यक्रम ना करवाये जाये उसकी जगह धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाये रामलीला कमेटी द्वारा किये जा रहे व्यवसायीकरण का व्यापारीयों नें विरोध जताया है और एसडीएम आकाश जोशी को ज्ञापन सौपने के बाद सभी व्यापारियों ने कोतवाल योगेश उपाध्याय से मुलाक़ात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।