Connect with us

उत्तराखण्ड

रामनवमी शोभायात्रा के दौरान हल्द्वानी शहर में गुरुवार को ट्रैफिक प्लान रहेगा डायवर्ट

संवाददाता- शंकर फुलारा

हल्द्वानी गुरुवार को शहर में रामनवमी शोभायात्रा के चलते ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा यह व्यवस्था सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक लागू रहेगी। यातायात पुलिस के मुताबिक बड़े वाहनों का डायवर्जन रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहनों को पंचायत घर शीतल होटल टीपी नगर किराए से होते हुए तीन पानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा जहां से वह अपने गंतव्य को जाएंगे इसी प्रकार बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीन पानी से गोला बाईपास होते हुए काठगोदाम की ओर भेजा जाएगा।

जहां से वह अपने गंतव्य को जाएंगे कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को लाल डांट किराए से होते हुए पंचक्की से हाइडल कॉल टेक्स्ट किराए होते नैनीताल रोड की ओर भेजा जाएगा जहां से वह अपने गंतव्य को जाएंगे भीमताल नैनीताल की ओर से आने वाले एवं कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले जाने वाले समस्त बड़े वाहन और टैक्स हेड किराए से पंचायती चौराहे से लालडाट बाईपास होते हुए कालाढूंगी को भेजे जाएंगे।

भीमताल नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को नारी मन तिराहे काठगोदाम से डायवर्ट कर गोला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जाएगा यह रामपुर वोट की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मंडी बाईपास से टीपी नगर तिराहे होते हुए रामपुर रोड को भेजा जाएगा कोल्हापुर रेलवे क्रॉसिंग से शहर के अंदर बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा ।

रोडवेज बसों एवं निजी बसों का डायवर्जन रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज निजी सिडकुल की बसों को शीतल होटल टीपी नगर किराए से डायवर्ट कर तीन पानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारी मन तिराहा काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें -  इलेट्रॉनिक की दुकान में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ राख

बरेली से आने वाली रोडवेज की बसों एवं प्राइवेट स्कूल की बसों को तीन पानी किराए से गोला बाईपास होते हुए नारी मन तिराहे काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर भेजा जाएगा कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त रोडवेज की बसों एवं अन्य प्राइवेट स्कूल की बसों को लालडाट चौराहे से होते हुए किराए से हेडील कॉल टेक्स्ट राय से हल्द्वानी की ओर भेजा जाएगा ।

रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गोला बाईपास से भेजा जाएगा नगर कीर्तन के स्टेशन से आगे जाने पर रोडवेज स्टेशन से निकलने वाली समस्त बसों को वर्क्स ऑफलाइन होते तिकोनिया चौराहा से गंतव्य को भेजा जाएगा।

रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी की ओर जाने वाली रोडवेज बसों को स्टेशन से होते हुए से डाला जाएगा की ओर से आने वाले क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को 3:00 पर गोलाबारी मंत्रा काट दी और भेजा जाएगा।

शेष छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज किराए से डायवर्ट कर ऐसे होते हुए मुखानी चौराहे से भेजा जाएगा कालाढूंगी रोड की ओर भेजा जाएगा रामपुर रोड की ओर से आने वाले क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आईटीआई तिराहे से डायवर्ट कर मोहानी चौराहा कालाढूंगी रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को मुखानी चौराहा नवाबी रोड तिराहे से कुलियाल पुरा चौराहा होते हुए अर्बन बैंक की राय से नैनीताल कपड़े बैंक किराए से नैनीताल रोड पंचक की तरह से टोल टैक्स हाइडल होते हुए नैनीताल रोड की ओर भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें -  मुख्य चुनाव आयुक्त के हेलीकॉप्टर की करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

नैनीताल रोड की ओर से आने वाले हम बरेली रोड की ओर जाने वाली समस्त छोटे वाहनों को नारी मन तिराहा कार्ड धाम से गोला बाईपास होते हुए तीन पानी बरेली रोड की ओर भेजा जाएगा रामपुर रोड कालाढूंगी रोड की ओर से जाने वाले वाहनों को कांटेक्ट राय हाइडल किराए से पनचक्की मुखानी चौराहा लालडाठ से रामपुर रोड भेजा जाएगा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News