Connect with us

उत्तराखण्ड

बाइक को 5 सीटर बनाने वाले चालक के विरुद्ध पर ट्रैफ़िक पुलिस ने की कार्यवाही, वाहन सीज

यातायात प्रभारी वेद प्रकाश व टीम द्वारा चैकिंग के दौरान एक बाइक UA- 06H8538 जो कि बैलपड़ाव से रामनगर जा रही थी जिसमें 5 सवारी सवार थी, रोके जाने चालक शाहनवाज निवासी बिजनौर का मौके पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए वाहन को सीज किया गया।

इसके अतिरिक्त नैनीताल पुलिस सभी थाना चौकी/यातायात/सीपीयू द्वारा जनपद में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 171 वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए 65,000 रुपये संयोजन जमा क्या गया। 05 वाहन सीज गए तथा 35 वाहन चालकों के DL निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अभियान लगातार जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में फिर बदलने वाला है मौसम, पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के आसार

More in उत्तराखण्ड

Trending News