Connect with us

उत्तराखण्ड

चमोली में भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बंद, दो घंटे तक रोका गया यातायात

उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बारिश के बाद हालात अब तक सामान्य नहीं हो पाए हैं। तीन जुलाई को उमट्टा इलाके में बदरीनाथ हाईवे पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब बदरीश होटल के पास अचानक भूस्खलन हो गया। देखते ही देखते पहाड़ से भारी मलबा नीचे आ गिरा और हाईवे का एक बड़ा हिस्सा मलबे से पट गया। सड़क पर मिट्टी और पत्थर जमा हो गए जिससे आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई। इस भूस्खलन का असर सिर्फ ट्रैफिक पर ही नहीं बल्कि इलाके की रोजमर्रा की जिंदगी पर भी साफ नजर आने लगा है। सड़क पर फंसे लोगों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा और यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने चार जुलाई की शाम को दो घंटे के लिए यानी साढ़े चार बजे से साढ़े छह बजे तक इस हिस्से में आवाजाही बंद रखने का फैसला लिया। इस दौरान छोटे वाहन और दोपहिया सवारों को कर्णप्रयाग सिवाई कालेश्वर मोटर मार्ग की तरफ डायवर्ट किया गया। जिला प्रशासन का कहना है कि प्रभावित हिस्से में लगातार काम चल रहा है ताकि मलबा हटाकर रास्ते को दोबारा सुरक्षित बनाया जा सके। मौके पर मशीनों की मदद ली जा रही है और संबंधित एजेंसियां मिलकर रास्ता साफ करने में जुटी हुई हैं। अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और हर कदम फूंक-फूंककर उठाया जा रहा है ताकि फिर से कोई हादसा न हो।

भूस्खलन से सिर्फ सड़क नहीं टूटी बल्कि कर्णप्रयाग की पेयजल योजना की पाइप लाइन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इस वजह से करीब पांच हजार लोगों को पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। जल संस्थान की टीम हालात को सुधारने में लगी है और पाइप लाइन की मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और साफ कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाए। मौके पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें पहले ही तैनात कर दी गई हैं ताकि कोई दिक्कत होते ही तुरंत राहत मिल सके। प्रशासन ने लोगों और यात्रियों से अपील की है कि वे तय मार्गों का ही इस्तेमाल करें और पूरी सावधानी के साथ यात्रा करें।

More in उत्तराखण्ड

Trending News