कुमाऊँ
थल मुनस्यारी मोटर मार्ग हरड़िया के पास भारी मलवा आने के कारण यातायात बाधित
कुमाऊं मंडल के कई जिलों में आज सुबह से भारी बारिश हो रही है। कई स्थानों पर लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं। थल मुनस्यारी मोटर मार्ग हरड़िया के पास भारी मलबा आने से यातायात बाधित हो गया है। पहाड़ के कई जिलों में रूक रुक कर हो रही भारी वर्षा को देख प्रशासन अलर्ट है।
आपको बता दें कि प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी करते हुए जहां विद्यालयों में 2 दिन के लिए अवकाश घोषित किया है,वही आपदा प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन से अलर्ट रहने को कहा गया है।