Uncategorized
ऋषिकेश–हरिद्वार मार्ग पर दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ़्तार कार, 4 की मौके पर मौत

ऋषिकेश–हरिद्वार मार्ग पर मंगलवार रात भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की वजह तेज रफ़्तार बताई जा रही है।
ऋषिकेश–हरिद्वार मार्ग खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ़्तार कार
हादसा मंगलवार रात का है। जानकारी के अनुसार मंशा देवी फाटक के पास तेज रफ़्तार कार खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
गाय को टक्कर से बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को काटकर शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने कब्जे में लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के दौरान हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हो गया। जिसके बाद पुलिस को ही मोर्चा संभालना पड़ा। बताया जा रहा है गाय के सड़क पर आने और उसे टक्कर से बचाने के कारण कार अनियंत्रिक होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई





















