Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में दर्दनाक सड़क हादसा : टेंपो ट्रेवलर ने बाइक को मारी टक्कर , सवार को 40 मीटर तक ले गया घसीटता हुआ, मौत

चोरगलिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई एक व्यक्ति घायल हुआ है। एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने बाइक में पीछे से टक्कर मारी.जानकारी के अनुसार मामा को बाइक में ले जा रहा भांजा टेंपो ट्रैवलर के नीचे गिर गया। चालक ने टेंपो ट्रैवलर को रोका नहीं बल्कि और तेज दौड़ाता चला गया। उसके बोनट के नीचे फंसा युवक करीब 40 मीटर तक सड़क पर घिसटता हुआ गया। अधिक चोटें आने से उसकी मौत हो गई। इसके बाद टेंपो ट्रैवलर का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि विष्णुपुरी कॉलोनी टनकपुर रोड निवासी 22 वर्षीय दिवाकर भट्ट उर्फ दीपांश अपने मामा हीरा बल्लभ भट्ट, बीचपुर परगाईं चोरगलिया में अपनी नानी के घर पर रहता था। वह बीए का छात्र था और नानी के घर रहकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था। मामा भांजे शादी में शामिल होने के लिए निकले थे। बाइक दिवाकर चला रहा था। दोनों अभी चोरगलिया बाजार के पास टूटी चक्की मोड़ पर पहुंचे थे कि तभी मामा ने देखा कि पीछे से एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर हार्न देते हुए अनियंत्रित तरीके से आ रहा था। इससे पहले की वह कुछ समझ पाते टेंपो ट्रैवलर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से मामा उछल कर दूर जा गिरा और भांजा दिवाकर टेंपो ट्रैवलर के आगे छिटक गया। ट्रैवलर के बोनट से फंसे दिवाकर को ट्रैवलर चालक करीब 40 मीटर तक घसीटता हुआ के गया।

जिसके बाद चालक ने ट्रैवलर को रोका और चाबी निकाल कर मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में 108 एंबुलेंस की मदद से घायल दिवाकर को अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दिवाकर के पिता एक स्कूल में शिक्षक हैं और घर में उसकी मां और एक छोटा भाई है। चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार जोशी ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है। टेंपो ट्रैवलर को जब्त कर चालक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड के 70 शहरों के लिए मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश, हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी पर भी फोकस

More in उत्तराखण्ड

Trending News