उत्तराखण्ड
नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने हेतु उप जिला चिकित्सालय टनकपुर के स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण
चम्पावत। राज्य व कुमाऊं में बढ़ती नवजात शिशु की मृत्यु दर को कम करने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज सुशीला तिवारी हल्द्वानी की तरफ से मास्टर ट्रेनर रितु रखोलिया के नेतृत्व में एवं इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) के अंतर्गत उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में डाक्टरों और नर्सों को नवजात शिशु संबंधित टिप्स एवं प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर रखोलिया, डॉ हेमंत, डॉक्टर आफताब द्वारा किया गया इसी क्रम में नवजात शिशु में होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने और बच्चे की जान को बचाये जाने हेतु डॉक्टर आफताब डॉक्टर हेमंत के साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने प्रशिक्षण लिया।
इस दौरान हल्द्वानी सुशीला तिवारी से आई मास्टर ट्रेनर डॉ रितु रखोलिया ने बताया नवजात शिशुओं के बढ़ती मृत्यु दर को कम करने के संबंध में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें नवजात बच्चों को सांस लेने में हो रही दिक्कत और अन्य स्वास्थ्य परेशानियों से निपटने के साथ बच्चों को सही उपचार मिल सके। इसके बारे में स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी के सात प्रशिक्षण दिया गया।
वही प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ हेमंत, डॉक्टर आफताब, डॉ भारती, डॉ सामवनि, डॉ प्रभा जोशी, डॉ अमित, डॉक्टर स्नेहा, डॉ आरती, सिस्टर निशा, सिस्टर चंद्रकला आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट – विनोद पाल