उत्तराखण्ड
टैगोरनगर मंदिर परिसर में खिलौने बनाने को दी ट्रेनिंग
शक्तिफार्म सितारगंज। टैगोर नगर शक्तिफार्म मंदिर परिसर उधम सिंह नगर में दी गई खिलौने बनाने की ट्रेनिंग दी गई। इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्तीओं एवं जी जी आई सी स्कूल की 50 बालिकाओं को भी ट्रेनिंग दी गई,वहीं उपस्थित बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू लता यादव ने बताया एक सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। इसमें हम मां एवं बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए अच्छे पोषण के बारे में बताते हैं और सलाह देते हैं कि हरी सब्जियों व अच्छी दालों का इस्तेमाल करें। इसी के साथ वहां उपस्थित उदय प्रताप सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण मिशन बाल विकास परियोजना एवं मां गंगे सहायता समूह की भी इसमें भागीदारी रहती है।
महिलाओं एवं बालिकाओं को खिलौने बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है और यह कार्यक्रम हमारे द्वारा जिला स्तर पर भी कराए जाते हैं हम चाहते हैं कि अच्छा पोषण इस्तेमाल करने से किशोरियों एवं बालिकाओं में अच्छा दिमाग होगा जो कि राष्ट्रीय हित में सहयोग एवं भागीदारी निभा सकती हैं।