उत्तराखण्ड
तीन दिवसीय आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शुरू
देहरादून। चकराता त्यूनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तीन दिवसीय आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण मंगलवार से शुरु हो गया है।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन आशा कार्यकर्ताओं को मृत्यु दर,शिशु मृत्यु दर को कैसे रोका जाय इस पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में गर्भवती महिलाओं की देखभाल गर्भावस्था का पता लगाना, गर्भावस्था के दौरान खतरे के लक्षणों की पहचान सुरक्षित, प्रसव का प्रशिक्षण दिया जायेगा। गर्भवती महिलाओं के प्रसव के बाद नवाज शिशु की देखभाल के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। तीन दिवसीय आशा कार्यकर्ताओं के कार्यकम का उद्घाटन प्रभारी डाक्टर नरेन्द्र सिंह राणा ने किया।
उन्होंने आशा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य बिभाग की रीढ़ बताया। मुख्य प्रशिक्षक महाबीर राणा, आशा फैसिलिटेटर कविता सेमवाल ने आशाओं को आरोग्य हेतु गर्भवती महिलाओं व नवजात शिशु की देखभाल के साथ साथ अन्य बिमारियों के टीकारण व अन्य बचाव के बारे में प्ररिक्षण दिया। सभी आशा कार्यकर्ताओं को गांव-गांव घर घर मात्र मृत्यु दर व शिशु मृत्यु दर को कैसे बचाया जाए और खतरे को दौरान गर्भवती महिलाओं की देखभाल कैसे की जाय इस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम में चर्चा होगी। तीन दिवसीय कार्यक्रम में रेखा , चंद्रा,कबिता शर्मा, प्रमिला देवी,उजाला देवी ममता देवी , सुषमा देवी,शिला देवी, गीता देवी आदि मौजूद रहे।