Connect with us

उत्तराखण्ड

घोड़िया हल्सो के समीप अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिरा ट्राला ट्रक, परिचालक की मौत

बेतालघाट। बेतालघाट बाजार से पोकलैंड मशीन लेकर जा रहा ट्राला ट्रक घोड़िया हल्सो के समीप अनियंत्रित होकर लगभग 50 मी गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रोला ट्रक चालक घायल हो गया और परिचालक की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

जानकारी के मुताबिक बेतालघाट के रोपा मार्ग में काम कर रही पोकलैंड मशीन को ले जाता हुआ ट्राला ट्रक यू0के0 04 सीए – 5679 खैरना की ओर जा रहा था। बेतालघाट से मात्र 1 किलोमीटर आगे जाने के बाद ट्राला चालक रास्ता भटक गया और वह घोड़िया हल्सो गांव के मोटर मार्ग में चला गया। मार्ग संकरा होने से ट्राला घिरौली गधेरे में पलट गया ।

कुछ लेबरों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज नयाल मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का मुयायना करने पर पता लगा कि ट्राला का कंडक्टर 20 वर्षीय विक्की पुत्र चुरामन निवासी ग्राम मुड़िया हाफिज पोस्ट धोरा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली ट्राली के नीचे दबा हुआ है जिसे पुलिस और राजस्व उपनिरीक्षक टीम ने ग्रामीणों की मदद से बमुश्किल बाहर निकाला। हादसे में 42 वर्षीय चालक सूरज सिंह पुत्र हीरा सिंह निवासी हल्दुचौर लाल कुआं घायल हो गया।

जिसके चलते पुलिस ने घायल को CHC बेतालघाट पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने परिचालक को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेज दिया गया है। साथ ही राजस्व पुलिस बेतालघाट द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

-हिमानी बोहरा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मुख्यमंत्री धामी की विधानसभा जनपद चम्पावत के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र ज्ञानखेड़ा मे कुमाऊनी खड़ी होली मनाई गई धूम-धाम से, ढोलक की थाप पर उड़ा ग़ुलाल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News