उत्तराखण्ड
अगले छह माह के भीतर मजबूत होगा परिवहन व्यवसाय: चंदन राम दास
हल्द्वानी। प्रदेश के परिवहन एवं समाज कल्याण मंत्री चंदन राम दास आज देर शाम यहां सर्किट हाउस पहुँचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि परिवहन विभाग को 6 माह के अंदर लाभान्वित की स्थिति में पहुंचा दिया है। अगले 6 माह के भीतर परिवहन को मजबूत आधार देते हुए परिवहन व्यवसाय को आगे बढ़ाया जायेगा। मंत्री ने कहा कि ऐसे ही समाज कल्याण विभाग के अंदर वृद्धा पेंशन में जो शर्तें पूर्व में लगाई गई थी उसे रद्द करते हुए अब दोनों पति पत्नी को पेंशन दी जायेगी। श्री दास ने कहा कि उत्तराखंड की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के साथ-साथ बसों की दशा सुधारने के लिए विभाग कटिवद्ध है। उन्होंने कहा टनकपुर,हल्द्वानी, काशीपुर, हरिद्वार में निगम के डिपो को अत्याधुनिक बनाया जाएगा।
इसके साथ ही हल्द्वानी के काठगोदाम में निगम के पास पर्याप्त जमीन है। जिसे मिनी आईएसबीटी के रूप में विकसित करने पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा आईएसबीटी के लिए प्रस्तावित तीनपानी स्थित भूमि में न्यायालयी हरी झंडी नहीं मिली तो जल्द ही काठगोदाम में मिनी बस अड्डा बनाया जाएगा। एक सवाल के उत्तर में उन्होंने कहा कि प्रदेश से दिल्ली रूट तथा हरिद्वार- देहरादून व लखनऊ रूट पर अनुबंधित ढाबाओं में अगर यात्रियों को प्रदान की जाने वाली भोजन व्यवस्था सही नहीं हुई तो कभी भी छापा मारते हुए उन पर करवाई करते हुए अनुबंध रद्द करने कर दिया जाएगा।
मंत्री ने कहा निगम के अंदर पुरानी बसें जिनके टायर अत्यधिक खराब हो चुके हैं उनके लिए नए टायर लगवाने का काम किया जाएगा साथ ही परिवहन निगम में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। उन्होंने कहा जिन कर्मचारियों ने वीआरएस लेने का मन बनाया है, सेवानिवृत्त होना चाहते हैं, उन्हें भी तत्काल सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। अपने कुमाऊं भ्रमण पर निकले मंत्री ने कहा कि अगले 6 माह के भीतर परिवहन निगम को लाभान्वित करने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है। शिकायत मिलने पर भ्रष्ट और नाकाम अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जायेगी। होगी अगर कहीं पर डग्गामारी की शिकायत मिली तो निश्चित तौर पर इसके लिए भी उचित कार्रवाई करेंगे। वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट,मीडिया प्रभारी संजय दुम्का, समीर आर्य आदि मौजूद थे।