Connect with us

उत्तराखण्ड

परिवहन विभाग ने चलाया स्कूल वाहनों के विरुद्ध व्यापक चैकिंग अभियान, 154 वाहनों के चालान व10 वाहन सीज

परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन में संचालित स्कूल बसों के साथ-साथ ऐसे सभी वाहन जिनमें स्कूल के बच्चे परिवहन करते हैं, जैसे- टैक्सी / मैक्सी, ऑटो, ई-रिक्शा आदि के विरुद्ध व्यापक चैकिंग अभियान संचालित करते हुये जनपद नैनीताल, में दिनांक 20 जुलाई 2024 को विशेष चैकिंग अभियान में स्कूल बसों एवं अन्य सम्बंधित वाहनों सहित 154 वाहनों के चालान किये गये तथा 10 वाहनों को सीज कियागया।जानकारी देते हुए आर टी ओ नंदकिशोर ने बताया कि बिना फिटनेस 4 वाहन, बिना टैक्स 13 वाहन, बिना परमिट 08 वाहन, ओवरलोडिंग में 19, बिना बीमा 06, बिना सीट बेल्ट 23, बिना डीएल 10, बिना अग्निशमन यंत्र के 06, बिना प्रदूषण 07 वाहनों के चालान किये गये। इसके अतिरिक्त 105 अन्य अभियोगों में वाहनों के चालान किये गये। सभी प्रवर्तन अधिकारियों को निरन्तर स्कूल सम्बंधी वाहनों की सघन चैकिंग करने एवं नियमों के विपरीत संचालित वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। अभियान में परिवहन विभाग के 01 एआरटीओ, 02 परिवहन कर अधिकारी तथा 04 बाईक स्क्वायड के उप निरीक्षक सम्मिलित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  डीएफओ कांडपाल की विदाई समारोह में हर कोई दिखा भावुक

More in उत्तराखण्ड

Trending News