उत्तराखण्ड
नशे में वाहन चलाने पर परिवहन विभाग की सख्त कार्यवाही, 2 वाहन सीज, लाइसेंस निरस्त, दो दिनों में किये 158 चालान।
विनोद पाल
टनकपुर । यातायात नियमों का उलंघन करने व ड्रिंक एंड ड्राइव पर परिवहन विभाग द्वारा लगातार सख्त कार्यवाही अमल में लायी जा रही।
सोमवार और मंगलवार की रात्रि परिवहन विभाग की टीम नें प्रवर्तन अधिकारी मनोज बगोरिया के नेतृत्व में सघंन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान यातायात नियमों का उलंघन करने वाले व नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्यवाही की गई। दो दिनों तक चले चेकिंग अभियान में कुल 158 चालानी कार्यवाही के साथ दो वाहनों को सीज करते हुए लाइसेंस निरस्त की कार्यवाही की गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार तमाम वाहन चालकों की एल्कोमीटर से जाँच की गई इस दौरान नशे की हालत में पाये जाने पर दो कार वाहन UK03TA1388 और UK05TA5737 को सीज़ करते हुए ड्राइविंग लाइसेंस को छः माह के लिए निरस्त किए जाने की करवाई की गई। प्रवर्तन अधिकारी मनोज बगोरिया नें बताया यातायात उलंघन और नशे में वाहन चलाने वालों पर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
चेकिंग अभियान के दौरान ARTO मनोज बगोरिया, TSI आंनद सिंह बिष्ट, TC किशन आर्या, TC नीरज कुमारी, TC महेंद्र पाल मौजूद रहे।






















