Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

रेलवे स्टेशन के पास पाखड़ का पेड़ गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत, 6 घायल

टनकपुर। गुरुवार की देर शाम को अचानक तेज आंधी तूफान आने के कारण भट्ट बिल्डिंग श्रम विभाग ऑफिस के सामने रेलवे की भूमि पर स्थित पाखड़ का भारी भरकम पेड़ गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का उपजिला चिकित्सालय टनकपुर में उपचार किया जा रहा है।पेड़ गिरने से टनकपुर शहर की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई है।क्योंकि पेड़ के गिरने से ट्रांसफार्मर लगा बिजली का पोल भी टूट गया।

पेड़ के नीचे से गुजर रहे कुछ लोग और एक ढाबा भी पेड़ की चपेट में आ गया। इस भयानक हादसे में मोहित कश्यप पुत्र वेद प्रकाश कश्यप निवासी संजय नगर बरेली और मोहम्मद उमर पुत्र छेदा निवासी न्यूरिया पीलीभीत की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि मोहम्मद हनीफ पुत्र छेदा निवासी न्यूरिया पीलीभीत,जब्बार अहमद पुत्र मकसूद अहमद निवासी मनिहारगोठ, सुभान पुत्र नन्हे निवासी वार्ड-03 टनकपुर,अजय जोशी पुत्र पुष्कर जोशी निवासी नानकमत्ता,पारस पुत्र अनिल कश्यप निवासी संजय नगर बरेली,मोहम्मद हबीब निवासी न्यूरिया पीलीभीत गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और एस.डी.आर.एफ.की टीम दमकल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और पेड़ काटकर दबे हुए घायलों को बाहर निकालकर संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  दिवाली के दूसरे दिन हादसा: मैक्स दुर्घटना में एक की मौत 11 घायल तीन गंभीर

More in कुमाऊँ

Trending News