कुमाऊँ
स्वास्थ्य शिविर में कई लोगों का हुआ उपचार
भनौली(अल्मोड़ा)। राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन के द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्कूली बच्चों सहित ग्रमीणों का स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया गया। लगभग दो सौ से अधिक लोगो का स्वास्थ्य व दांतों से सम्बंधित बीमारी का परीक्षण कर निशुल्क दवा भी वितरित की गई।
जिसमें कुछ लोगों को बीमारी से संबंधित गम्भीर समस्या देखने को मिले। जिन्हें विवेकानंद हैल्थ सेंटर पेटशाल को रेफर किया गया।
आइये इस दौरान कई लोगों की क्या प्रतिक्रिया रही इस पर भी नजर डालते हैं।
-खजान पाण्डे, भनौली