Connect with us

उत्तराखण्ड

धरासू में भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट कार्य 15 अप्रैल तक होगा पूरा, चारधाम यात्रा में मिलेगी राहत

धरासू क्षेत्र में यमुनोत्री हाईवे पर लंबे समय से परेशानी का कारण बन रहे भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट कार्य अब अंतिम चरण में है। कार्यदायी संस्था का दावा है कि यह कार्य 15 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा, जिससे चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। इस ट्रीटमेंट से न केवल यमुनोत्री हाईवे बल्कि गंगोत्री हाईवे पर भी सुगम यातायात सुनिश्चित किया जाएगा, जिससे यात्रियों को बार-बार सड़क बंद होने की समस्या से छुटकारा मिलेगा।

पिछले दो वर्षों से यह भूस्खलन जोन यात्रियों और स्थानीय निवासियों के लिए एक गंभीर समस्या बना हुआ था। बारिश के मौसम में भारी मलबा और बोल्डर गिरने के कारण सड़क कई दिनों तक बंद रहती थी, जिससे चारधाम यात्रा बाधित होती थी और स्थानीय लोगों को भी आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। शासन के निर्देश पर टीएचडीसी ने इस समस्या के समाधान के लिए डीपीआर तैयार की थी, जिसके बाद एनएच विभाग ने करीब नौ करोड़ रुपये की लागत से ट्रीटमेंट कार्य शुरू किया।

अब कार्यदायी संस्था ने चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए इस कार्य को 15 अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। साइड इंचार्ज शशि शेखर के अनुसार, मुख्य भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट रॉक बॉल्ट और जालियों के माध्यम से किया जा रहा है। यह कार्य पूरा होने के बाद यमुनोत्री और गंगोत्री हाईवे पर आवागमन पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित और सुगम हो जाएगा, जिससे यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

More in उत्तराखण्ड

Trending News