Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

नव वर्ष व जन्मदिन पर किया गया वृक्षारोपण

दुनियां यूँ ही चलती रहेगी भले ही हम इसमें अपना योगदान दे पाये अथवा नही। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अपने जुनून को सिर्फ इस दम पर नही रोकते की जो हो रहा है होने दे बल्कि अपना योगदान देकर नज़ीर पेश करते है। हमारी प्रकृति, पर्यावरण और वातावारण जीवन देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहती है और हमें महफ़ूज़ भी रखती है। इसकी संवेदनशीलता गिने-चुने लोगों में ही देखने को मिलती हैं। प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता दिखाने की बारी को जाया नही करते है।

पिथोरागढ़ ज़िले के तहसील बेरीनाग के गांव खेती निवासी प्रेम प्रकाश उपाध्याय ‘नेचुरल’ । जो एक मुहिम छेड़े हुए हैं। बात चाहे किसी उत्सव, शादी, विवाह, जन्मदिन, सालगिरह, जनेऊ आदि कोई भी आयोजन हो प्रेम पेड़ लगाने व वृक्षारोपण करने का अपना स्व दायित्व नही भूलते है। नव वर्ष व अपने पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर भी गांव वालों के साथ उन्होंने चंदन, कदली, गन्ना, पीपल, तुलसी,बट, हरड़, बेर इत्यादि पौधों का रोपण कर उनके संरक्षित रखने की प्रतिज्ञा की गई। नन्हा दकशीष अपने जन्म दिन को होम-यज्ञ, पूजा व पौधरोपण कर मनाने से खुश है और अपनी तूती से लोगों को इस बारे में बताता है। इस अवसर पर देवकी देवी उपाध्याय, कविता उपाध्याय, दीपा, दकशीष ,कामाख्या उपाध्याय,डॉ संतोष उपाध्याय,कंचन, तनुज , विजय, गौरव,दीक्षा, नेहा उपाध्याय, सरस्वती उपाध्याय,आशा उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। प्रेम ‘नेचुरल’ ने नव वर्ष की बधाई के साथ सभी से पेड़-पौधे लगाने व इनकी देखभाल करने की अपील की। जिससे हम प्रकृति के साथ उचित सामंजस्य बनाकर वैश्विक बढते तापमान व पिघलते ग्लेशियरों , कार्बन उत्सर्जन को कम कर सकें।

यह भी पढ़ें -  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा मनाया गया दंड प्रहार दिवस
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News